बिहार में महागठबंधन सरकार का आज फ्लोर टेस्ट होना है। विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। और स्पीकर ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बहुमत से सदन का अध्यक्ष चुना गया था, वर्तमान राजनीतिक हालात में बहुमत मेरे पक्ष में नहीं है। मेरे खिलाफ कई आरोप लगाए गए इसलिए अपने पद का त्याग करता हूं।
स्पीकर विजय सिन्हा ने आगे कहा कि, वो अपने पद से इस्तीफा पहले ही दे देते किंतु उनके ऊपर जो भी आरोप लगाये गये हैं, उन्हें उसका उत्तर देने का अवसर मिलना चाहिए इसलिए अपनी बात करने का काम कर रहे है।
सभा की कार्यवाही शुरू होने पर कहा कि मैंने इसलिए इस्तीफा नहीं दिया क्योंकि मैं जवाब देना चाहता था। मैंने नियम के तहत ही काम किए हैं और मेरे खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव असंवैधानिक हैं।
साथ ही स्पीकर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत सभी सभासदों का आभार व्यक्त किया।