बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान को लेकर नाराज एनडीए विधायकों ने नीतीश कुमार के विरोध में मोर्चा खोल दिया है।
बता दें, जीतन राम मांझी के साथ एनडीए विधायकों ने विधानसभा के भीतर जमकर हंगामा किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की भी मांग की और सदन के दोपहर 2 बजे तक स्थगित होने पर एनडीए विधायकों ने विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन किया।
वहीं भाजपा और एनडीए के अन्य विधायकों ने नीतीश के बयान को दलित समाज का अपमान बताया है। महागठबंधन के विधायकों ने सदन में नारेबाजी की और कहा कि बिहार ने जातीय गणना के माध्यम से देश में नजीर पेश करने का काम किया है। आरक्षण का प्रावधान भी उन्हें रास नहीं आ रहा है। यह लोग आरक्षण के विरोधी हैं और हम आरक्षण देने वाले लोग हैं।
आपको बता दें, नीतीश कुमार ने विधानसभा में जीतन राम मांझी पर भड़कते हुए कहा था कि मेरी मुर्खता से जीतन राम मांझी बने इनको कोई ज्ञान नहीं है इस पर जीतन राम मांझी ने पलटवार करते हुए नीतीश कुमार के लिए कहा कि नीतीश कुमार अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है।