बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है। दूसरे चरण में 11 बजे तक औसत मतदान 19.26 फीसदी हुआ है। इस चरण में कुल 94 सीटों पर 1464 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है जिनमें महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी शामिल हैं। बिहार में रोजगार एक बड़ा मुद्दा बन गया है। मध्य प्रदेश में भी 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है।
बिहार में दूसरे चरण में 11 बजे तक औसत मतदान 19.26 फीसदी हुआ है। ख़बरों के मुताबिक पश्चिमी चंपारण में 21.99, पूर्वी चंपारण 15.76, शिवहर 19.25, सीतामढ़ी 20.22, मधुबनी 18.13, दरभंगा 15.65, मुज़्ज़फ़रपुर 26.09, गोपालगंज 24.12, सिवान 15.96, सारण 16.69, वैशाली 20.33, समस्तीपुर 21 76, बेगूसराय 19.01, खगड़िया 19.57, भागलपुर 20.08, नालंदा 20.20 और पटना में 18.16 फीसदी मतदान की खबर 11 बजे तक की है।
आज के चुनाव में तेजस्वी के अलावा उनके भाई तेजप्रताप यादव, प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा, भाजपा के नंद किशोर यादव का भी भविष्य तय होगा। आज कन्हैया कुमार और रविशंकर प्रसाद ने भी वोट डाला।
हर हलके में अभी तक वोटरों में उत्साह दिखा है। दानापुर विधानसभा सीट पर चुनाव का बहिष्कार करने की खबर थी। मतदाताओं ने वहां कहा कि लोदीपुर-चांदमारी सड़क नहीं, तो वोट भी नहीं। वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के सबइंस्पेक्टर केआर भाई की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई।
आज मतदान के शुरू में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार भाजपा प्रभारी संजय जायसवाल और गोड्डा एमपी निशिकांत आदि ने भी वोट डाले। आज के मतदान के साथ ही 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो जाएगी। दूसरे चरण में 2,86,11,164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
मध्य प्रदेश में वोटिंग
मध्य प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। वहां शिवराज सिंह चौहान के सरकार का भविष्य इन चुनाव नतीजों पर निर्भर करता है। भाजपा को कम से कम 8 सीटें जीतनी होंगी। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मतदान का समय शाम छह बजे तक रहेगा। उपचुनाव में 63,67,751 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। सांवेर विधानसभा सीट के तलावली चांदा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में झड़प की खबर है। कांग्रेस का आरोप है कि मतदाताओं को बहला फुसलाकर भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।