बालासाहेब ठाकरे के भाषणों से हमें प्रेरणा मिलती थी जब हमें पता चलता था कि उनकी नागपुर में सभा होने वाली है तो बालासाहेब ठाकरे की सभा के 4 दिन पहले और उनकी सभा के 4 दिन बाद तक हम सभी उनके बारे में चर्चा किया करते थे ।उस वक्त हम बहुत छोटे कार्यकर्ता हुआ करते थे उस समय यदि हमें ‘मातोश्री’ (मुंबई ,बांद्रा स्थित बाल ठाकरे का निवास स्थान) के बाहर खड़े होने भी मिल जाता तो हमारे लिए यह बहुत बड़ी बात होती थी।’ यह थे महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस जो शिवसेना के दिवंगत नेता बाल ठाकरे को याद करते हुए अपने मन की बात कह रहे थे।
कलर्स मराठी नामक निजी चैनल पर बाल ठाकरे पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम में सीएम फडणवीस दिल खोलकर बाल ठाकरे की तारीफ कर रहे थे। फडणवीस ने कहा, ‘ उस वक्त मैं एक छोटा कार्यकर्ता था और उनसे मुलाकात तो संभव ही नहीं थी।’ फडणवीस ने कहा यदि 1995 में शिवसेना बीजेपी गठबंधन नहीं हुआ होता तो आज हम यहां तक नहीं पहुंचते।