मुंबई ,नई मुंबई , ठाणे और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।लोकल ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैैं। सड़कों में पानी भरने से यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है। ं
मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार को उड़ान परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अनुसार लो विजिबिलिटी के चलते कइ फ्लाइट्स को अलग एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। बारिश की वजह से शिवाजी नगर में एक घर गिरने से आठ लोग घायल हो गए उन्हें राजावाडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौसम विभाग ने मुंबई में आज भी शाम 4.18 बजे समुद्र में हाईटाइड की चेतावनी दी है ।