राजस्थान में एक बड़े हादसे में बुधवार को 12 लोग ज़िंदा जल गए। हादसा तब हुआ जब बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर एक निजी बस और टैंकर के बीच टक्कर हो गयी। टैंकर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई और यह इतनी भयंकर थी कि सभी यात्रियों में से कुछ को ही बचाया जा सका।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के वक्त बस में 25-26 लोग सवार थे। इस हादसे में बस में सवार 12 लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। टैंकर से बस की टक्कर होते ही उसमें आग लग गई। बस में सवार 25 लोगों में से 10 लोगों को बचा लिया गया है।
बताया गया है कि, हादसे का शिकार बस 9:55 पर बालोतरा से रवाना हुई थी। आगे जाने के बाद गलत दिशा से आ रहे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। इसके बाद बस में भयंकर आग लग गई जो इतनी भयंकर थी कि चंद मिनट में बस खाक में बदल गयी।