राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल है । बच्चे, युवा और बुजुर्ग अब अपने घरों से निकलने में डर रहे है। लोगों का कहना है कि पहले से ही 6 महीनों से कोरोना के कहर के कारण घर से निकलना दूभर रहा है अब वायु प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
इस बारे में दिल्ली के लोगों ने तहलका संवाददाता को बताया कि कोरोना और वायु प्रदूषण की रोकथाम पर कम काम हो रहा है बल्कि सियासत ज्यादा हो रही है जिसकी वजह से काफी दिक्कत हो रही है। बतातें चले कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ने कारण पराली है । जबकि केन्द्र सरकार के मंत्री प्रकाश जावडेकर का कहना है कि दिल्ली में परिवहनों से निकलने वाला धुआं और अन्य कारण है जिसके कारण दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है। वहीं भाजपा नेता व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कहना है कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे है उस पर दिल्ली सरकार कुछ ना बोल रही और ना कुछ कर रही है। दिल्ली के सामाजिक कार्यकर्ता मोती लाल का कहना है कि दिल्ली और केन्द्र सरकार लोगों के स्वास्थ्य के साथ मजाक कर रही है। इस समय दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। उस पर सरकार को कुछ करना चाहिये लेकिन नहीं कर रही है। बस आरोप बाजी कर अपनी सियासत कर लोगों को गुमराह कर रही है।