एक लम्बी खींचतान के बाद महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल और उनके विभागों का बँटवारा हो ही गया। लेकिन इसमें जितने दिन बीते उतने दिनों की भरपाई मुश्किल लगती है। हालाँकि ऊपर से सब ठीक ठाक लग रहा है; लेकिन सभी दलों में अंदर-ही-अंदर कुछ-न-कुछ उबल रहा है। इस बँटवारे से लोगों में नाराज़गी है कइयों को लग रहा है कि उन्हें उनकी हैसियत के हिसाब से वह मंत्रालय नहीं मिला, जिसके वे काबिल हैं और कइयों को लग रहा है कि बँटवारे में पक्षपात हुआ है। एसा नहीं कि महा विकास आघाड़ी का नेतृत्व इन सभी चीज़ों से वािकफ है; लेकिन वह विपक्ष यानी भाजपा को एक भी मौका नहीं देना चाहता, जिससे उनकी क्षमता पर कोर्ई प्रश्नचिह्न लगे और सरकार को पाँच साल का कार्यकाल पूरा करने के रास्ते में कोर्ई व्यवधान पैदा हो। इसमें दो राय नहीं इस बँटवारे में एनसीपी की छाप दिखाई देती है। एनसीपी की पोजिशन सबसे सही है दूसरे नंबर पर शिवसेना और तीसरे नंबर पर कांग्रेस है। माना जा रहा है कि यह नाराज़गी चलती रहेगी। िफलहाल मंत्रालयों का बँटवारा तो हो ही गया है। एक नजर डालते हैं सभी विभागों पर-
जैसा कि सब जानते हैं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिवसेना के उद्धव ठाकरे हैं, तो उप मुख्यमंत्री एनसीपी के अजित पवार हैं और उन्हें फाइनेंस एंड मिनिस्ट्री ऑफ प्लानिंग का ज़िम्मा मिला है। वहीं बाकी कैबिनेट मंत्रियों में एनसीपी के अनिल देशमुख को गृह मंत्रालय मिला है। शहरी विकास मंत्रालय शिवसेना के एकनाथ शिंदे के हाथ में गया है। इंडस्ट्री एंड माइनिंग व मिनिस्ट्री ऑफ मराठी शिवसेना के सुभाष देसाई को दिया गया है। पर्यटन, पर्यावरण और प्रोटोकॉल मंत्रालय शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे को मिला है। रेवेन्यू मिनिस्ट्री कांग्रेस विधायक बालासाहेब थोराट को दिया गया है। फूड, सिविल सप्लाइज एंड कंज्यूमर प्रॉटेक्शन एनसीपी के छगन भुजबल को मिला है। वहीं वाटर रिर्सोसेस एंड कमांड एरिया डेवलपमेंट एनसीपी के जयंत पाटिल को, पब्लिक वक्र्स (पब्लिक अंडरटेकिंग्स को छोडक़र) कांग्रेस के अशोक चव्हाण को, लेबर, स्टेट एक्साइज एनसीपी के दिलीप दत्तात्रेय पाटिल को, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन एनसीपी के राजेंद्र भास्करराव सिंगणे को, पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर एनसीपी के राजेश अंकुशराव टोपे को, रूरल एनसीपी के हसन मुश्रीफ को, ऊर्जा कांग्रेस के नितिन काशीनाथ राउत को, स्कूल शिक्षा का ज़िम्मा कांग्रेस की विधायक वर्षा एकनाथ गायकवाड़ को, हाउसिंग एनसीपी के जितेंद्र सतीश आह्वाड़ को, डेयरी डेवलमपमेंट, स्पोट्र्स एंड यूथ वेलफेयर कांग्रेस के सुनील छत्रपति केदार को, अदर बैकवर्ड क्लासेस, सोशली एंड एजुकेशनली बैकवर्ड क्लासेस, खार लैंड डेवलमेंट कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार को, मेडिकल एजुकेशन, कल्चरल अफेयर्स कांग्रेस के अमित देशमुख को, हायर एंड टेक्नीकल एजुकेशन शिवसेना के उदय रविंद्र सामंत को, कृषि, एक्स सर्विसमेन वेलफेयर शिवसेना के दादाजी भुसे को, वन, डिजास्टर मैनेजमेंट शिवसेना के संजय दुलीचंद राठौड़ को, वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन शिवसेना के गुलाबराव रघुनाथ पाटिल को, ट्राइबल डेवलमेंट कांग्रेस के के.सी. पाडवी को, एंप्लायमेंट गारंटी, हॉर्टिकल्चर शिवसेना के संदीपनराव आसाराम भुमरे को, को-ऑपरेशन, मार्केटिंग एनसीपी के बालासाहेब उर्फ श्यामराव पाटिल को, ट्रांसपॉर्ट, पार्लियामेंट्री अफेयर्स शिवसेना के अनिल परब को, टेक्सटाइल, मत्स्य व्यवसाय, बंदरगाह विकास कांग्रेस के असलम रमजान अली शेख को, वीमेन एंड चाइल्ड डेवलमेंट कांग्रेस के यशोमति ठाकुर को, सोशल जस्टिस एनसीपी के धनंजय मुंडे को, मृदा और जल संरक्षण शेतकरी क्रांतिकारी पक्ष के शंकरराव यशवंतराव को और अल्पसंख्यक विकास एवं प्रतिभा, कौशल, विकास और उद्यमिता एनसीपी के नवाब मोहम्मद इस्लाम मलिक को दिया गया है। अभी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, इन्फर्मेशन ऐंड पब्लिक रिलेशंस, लॉ ऐंड जुडिशरी और बाकी विभाग जो अभी आवंटित नहीं हुए हैं।
वहीं राज्यमंत्रियों में शिवसेना के अब्दुल सत्तार (मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट), रूरल डेवलपमेंट, पोर्ट लैंड डेवलपमेंट एंड स्पेशल असिस्टेंस, कांग्रेस के सतेज पाटिल को होम (अर्बन), हाउसिंग, ट्रांसपोर्ट, इनफर्मेंशन टेक्नोलॉजी, पाॢलयामेंट्री अफेयर्स, एक्स-सर्विसमेन वेलफेयर, शिवसेना के शंभुराजे देसाई को होम (रूरल), फाइनेंस, प्लानिंग, स्टेट एक्साइज, स्किल डेवलपमेंट एंड इंटरप्रेन्योरशिप, मार्केटिंग, एनसीपी के दताजी भरणे को पब्लिक वक्र्स (पब्लिक अंडरटेंकिग्स छोडक़र), सॉइल ऐंड वाटर कंजर्वेशन, फॉरेस्ट्स, एनिमल हजबेंडरी, डेयरी डेवलपमेंट ऐंड फिशरीज, जनरल एडमिनेस्ट्रेशन, कांग्रेस के विश्वजीत कदम को को-ऑपरेशन एग्रीकल्चर, सोशल जस्टिस, फूड, सिविल सप्लाइज एंड कंज्यूमर प्रटेक्शन, माइनॉरिटीज डेवलपमेंट एंड औकाफ, मराठी लैंग्वेज, शिवसेना के राजेंद्र पाटिल यद्रावकर को पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, मेडिकल एजुकेशन, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, टेक्सटाइल, कल्चरल अफेयर्स, एनसीपी के संजय बनसोडे को इन्वाइरनमेंट, वाटर सप्लाई, पब्लिक वक्र्स (पब्लिक अंडरटेंकिंग्स ), एंप्लॉयमेंट गारंटी, अर्थक्वेक रीहबिलिटेशन, पार्लियामेंट्री अफेयर्स, एनसीपी के प्राजक्त तानपुरे को अर्बन डेवलपमेंट, इनर्जी, ट्राइबल डेलपमेंट, हाइयर एंड टेक्निकल एजुकेशन, डिसास्टर मैनेजमेंट, रिलीफ एंड रीहबिलिटिशेन, एनसीपी की अदिति तटकरे को इंडस्ट्रीज, माइनिंग, टूरिज्म, हॉर्टिकल्चर, स्पोट्र्स, यूथ वेलफेयर, प्रोटोकॉल, इनफर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशंस और प्रहार जनशक्ति पार्टी के ओमप्रकाश उर्फ बच्चू बाबाराव कडू को जल संसाधन और क्षेत्र विकास,स्कूल शिक्षा, महिला और बाल विकास, अन्य पिछड़ा वर्ग, मुक्त जाति की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।