दुष्कर्म और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम फिर चर्चा में है। उससे मिलने के लिए उनकी कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत मिलने के लिए जेल पहुंची। दोनों के बीच करीब 25 मिनट की मुलाकात हुई।
हरियाणा की सुनारिया जेल में सजा काट रहा गुरमीत को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। हनीप्रीत के साथ वकील और डेरा की चेयरपर्सन शोभा गेरा भी पहुंची। सभी तीन लज्जरी गाडिय़ों में सवार होकर काफिले के साथ जेल पहुंचे थे। सुरक्षा को देखते हुए तीनों गाडिय़ों के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाई गई थी।
कथित बाबा जो कभी देश की 100 सबसे ताकतवर हस्तियों में शामिल था, उससे हनीप्रीत की सुनारिया जेल में यह पांचवीं मुलाकात बताई जा रही है। हनीप्रीत के राम रहीम के परिवार वालों से मतभेद बताए जाते हैं। इसलिए वह अकेले ही मिलने पहुंचती है। बता दें कि पंचकूला हिंसा के मामले में हनीप्रीत भी जेल में लंबा समय बिता चुकी है। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है।