एक दिन पहले प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकॉर्ड 40 फीसदी की बढ़ोतरी करने के बाद इंडियन ऑयल ने शनिवार को कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के रिफिल की कीमत 25.5 रुपये कम करने की घोषणा की है। हालांकि, घरेलू उपयोग वाली रसोई गैस की कीमतों में जनता को कोई राहत नहीं दी गयी है।
प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकॉर्ड 40 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद देश में बिजली उत्पादन, उर्वरक बनाने और वाहन चलाने में इस्तेमाल होने वाली गैस महंगी हो जाने की आशंका जताई गई है। तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ शुक्रवार को एक आदेश में पुराने गैस क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए भुगतान की जाने वाली दर को मौजूदा 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति एमबीटीयू कर दिया।
इसी दर पर देश में उत्पादित गैस के लगभग दो तिहाई हिस्से की बिक्री होगी। इन दरों में भारी वृद्धि से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी होने की आशंका है, जो पहले से ही पिछले एक साल में 70 फीसदी से अधिक बढ़ चुकी हैं।
उधर शनिवार को दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के रिफिल की कीमत 25.5 रुपये कम कर दी गई है। इंडियन ऑयल ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में यह कमी की है। दिल्ली में कीमत 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटी है। यह कीमत 1885 रुपये से घटकर 1859.50 रुपये प्रति रिफिल हो गई है। कोलकाता में कीमत 26 रुपये प्रति सिलेंडर घटी है। कोलकाता में अब कीमत 1959 रुपये और मुंबई में 1811 रुपये ह गई है.
कामर्शियल गैस की कीमत में एक जुलाई को दिल्ली में 2021 रुपये और कोलकाता में 2140 रुपये थी, छह जुलाई को इन शहरों में कीमत क्रमश: 2012.50 और 2132 थी जबकि पहली अगस्त को कीमत क्रमश: 1976.50 और 2095.50 थी। एक माह पहले पहली सितंबर को दिल्ली में कीमत 1885 और कोलकाता में 1995.50 रुपये थी।
घरेलू उपयोग वाली रसोई गैस की कीमतों में तो कोई परिवर्तन नहीं किया गया है लेकिन कमर्शियल उपयोग के लिए होटलों, रेस्टोरेंटों आदि में उपयोग की जाने वाली रसोई गैस के दाम घट गए हैं।