सन् 1975 में देश में आज ही के दिन इमरजेंसी लगाई गई थीं। आज से ठीक 46 साल पहले देश में आपातकाल का ऐलान किया गया था। इमरजेंसी की घोषणा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा की गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल के समय के सभी महानुभावों को याद किया है उन्होंने आपातकाल का विरोध किया और भारतीय लोकतंत्र की रक्षा की।
प्रधानमंत्री ने आपातकाल को याद करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है और ट्वीट कर लिखा, “डार्कडेस ऑफ इमरजेंसी, इमरजेंसी के काले दिनों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सन् 1975 से 1977 तक की अवधि में संस्थानों का व्यवस्थित विनाश देखा गया था।
उन्होंने कहा, आइए हम भारत की लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लें, और हमारे संविधान में निहित मूल्यों पर खरा उतरें।
इस तरह कांग्रेस ने हमारे लोकतांत्रिक लोकाचार को कुचला। हम उन सभी महानुभावों को याद करते हैं जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और भारतीय लोकतंत्र की रक्षा की।“