पाकिस्तान के पेशावर इलाके में शुक्रवार को एक शिया मस्जिद में हुए भयंकर विस्फोट में 30 लोगों की मौत गयी। इस विस्फोट में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला एक आत्मघाती हमला हो सकता है।
यह विस्फोट तब हुआ जब जुमे की नमाज के दौरान किस्सा ख्वानी बाजार के रिसालदार इलाके में शिया मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों घायल हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर है।
पेशावर में अधिकारियों के मुताबिक घटना में घायलों की संख्या बहुत अधिक है और 20 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर भेजी गयी हैं। बचाव कार्य बाद पैमाने पर जारी है। विस्फोट में घायल लोगों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती किया गया है।
विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और जिम्मेवार लोगों की तलाश की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला एक आत्मघाती हमला हो सकता है। हमलावर ने गेट पर पुलिस गार्ड को गोली से भूनकर मार दिया।