आठ दिन में मंगलवार को लगातार सातवीं बार तेल विपणन कंपनियों की तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से देश की जनता में बेचैनी फैल रही है। आज फिर पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे और डीजल की कीमतों में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ौतरी की गयी है। पेट्रोल की कीमतें 100 रूपये लीटर के पार चली गयी हैं।
पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में इस बढ़ोतरी से लोगों पर पड़ रहे बोझ के खिलाफ विपक्ष आज संसद में हंगामा कर सकता है। बढ़ौतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का मंगलवार का रेट 100.21 रुपये और डीजल की कीमत 91.47 हो गई है।
पिछले सात दिन की बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल देश में 4.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। लोगों में इन कीमतों के बढ़ने से बेचैनी फ़ैल रही है। उनकी जेब पर बोझ बढ़ रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ने किए बाद दूसरी चीजों के मूल्यों पर भी इसका गहरा असर पड़ना शुरू हो गया है।