जहां पेट्रोल और डीज़ल की कीमत ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है वहीं तेल कंपनियों ने घरेलू श्रेणी के 14.2 किग्रा भार वाले सिलेंडर की कीमत 31 रुपये और व्यावसायिक श्रेणी के 19 किग्रा वाले सिलेंडर की कीमत 47 रुपये बढ़ा कर जनता की जेब पर फिर से चोट की है।
मासिक रेट रिवीजन के बाद एक सितंबर से लागू दरों के अनुसार घरेलू सिलेंडर 828 के बजाय 859 रुपये मिलेगा। सब्सिडी की रकम खाते में आएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार आईओसी के एक प्रवक्ता के बताया है कि व्यावसायिक सिलेंडर अब 1,446 के बजाय 1493 रुपये में मिलेगा।
इधर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पहले ही आग लगी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से अब कीमत 78.84 रुपये लीटर पर पहुंच गई है। डीजल में 34 पैसे का इजाफा होने के कारण नई कीमत 70.76 पर पहुंच गई है।
मुंबई में पेट्रोल में 16 पैसे की बढ़ोतरी के बाद नई कीमत 86.25 रुपये लीटर पर पहुंच गई है। वहीं डीजल में 36 पैसे का इजाफा हुआ है और नई कीमत रिकॉर्ड बनाते हुए 75.12 रुपये लीटर पर पहुंच गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बढ़ती कीमतों की मार सीएनजी और पीएनजी पर भी पड़ी है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत में शनिवार को प्रति किलोग्राम 63 पैसे और पाइपलाइन रसोई गैस (पीएनजी) की कीमत में 1.11 रुपये का इजाफा किया गया।