मॉनसून सत्र के लगातार दूसरे दिन संसद में पेगासस जासूसी काण्ड पर कांग्रेस सहित विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। संसद की कार्यवाही 22 जुलाई तक स्थगित कर दी गयी है। कांग्रेस ने पेगासस मामले की जांच करवाने की मांग की है। पार्टी ने सदन में कोरोना से मौतों का मामला भी उठाया है। पत्रकारों की जासूसी के बाद पिछले कल ही यह खुलासा भी हुआ था कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई नेताओं, चुनाव आयोग, सेना, सरकारी महकमों के अन्य अधिकारियों की भी जासूसी की गयी है। सरकार ने अभी तक इसमें अपना कोई हाथ होने से इनकार किया है, हालांकि यह तथ्य भी सामने आया है कि कम्पनी अपने सॉफ्टवेयर पेगासस का इस्तेमाल करने की इजाजत ‘सिर्फ सरकारों को ही’ देती है।
आज जब संसद में इस मसले पर कांग्रेस ने जबरदस्त हंगामा किया तो प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए उसकी आलोचना की। आज लगातार पेगासस सॉफ्टवेयर से कथित जासूसी प्रकरण को लेकर मंगलवार को विपक्ष के सदस्यों ने भारी हंगामा करते हुए वेल तक पहुँच गए। इस कारण से सदन की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई। पेगासस प्रोजेक्ट मीडिया रिपोर्ट पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि इसमें सरकार की कोई भागीदारी नहीं है, लेकिन अगर विपक्ष सही प्रक्रिया से मुद्दा उठाना चाहता है तो उन्हें मुद्दा उठाने दो। आईटी मंत्री ने इस पर पहले ही बयान दिया है। जासूसी मुद्दे पर चर्चा के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करने की विपक्ष की मांग को लेकर जबरदस्त नारेबाजी के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गयी। मंगलवार को दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही पेगासस जासूसी के मामले को लेकर शोरगुल होने लगा और लोकसभा को 2 बजे और राज्यसभा को 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा। पहले दिन भी कामकाज बाधित रहा था और कार्यवाही को पहले कई बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए और बाद में पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा था। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष के सांसदों ने फिर से पेगासस जासूसी के मामले पर हंगामा किया और पहले सदन को 1 बजे तक और फिर 4 बजे तक स्थगित करना पड़ा। उधर लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे फिर से शुरू हुई तो वहां भी हंगामा शुरू हो गया और सदन को 3 बजे तक स्थगित करना पड़ा। तीन बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद वही हालात रहे और लोकसभा को 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कुछ दिन पहले 40 पत्रकारों के फ़ोन टैपिंग की ख़बर सामने आने के बाद देश भर में हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया था कि मोदी सरकार लोगों के बेडरूम में झांक रही है और जासूसी कर रही है। उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया था कि मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है और राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ किया है। कांग्रेस मीडिया विभाग प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा का नाम अब ‘भारतीय जासूस पार्टी’ होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के साथ ही उनके स्टाफ़ की भी जासूसी की गई। |
|