कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए हैं। यह आतंकी पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ में ढेर किये गए। इनमें एक जैश-ए- मोहम्मद (जेईएम) का कमांडर भी बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलवामा जिले के कस्बा यार इलाके में यह मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। कश्मीर पुलिस के मुताबिक जो आतंकी मुठभेड़ में मारे गए हैं उनमें से एक की पहचान जैश-ए- मोहम्मद का कमांडर यासिर परे भी शामिल है।
पुलिस मुताबिक मारा गया दूसरा आतंकी फुरकान है जिसकी पहचान एक विदेशी आतंकी के तौर पर की गयी है। यासिर परे को विस्फोटक बनाने में माहिर माना जाता था। पुलिस के मताबिक इससे पहले भी यह दोनों आतंकी कुछ घटनाओं में शामिल थे।
मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस को पुलवामा के कस्बा यार इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली। इसके बाद जेके पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की साझा टुकड़ी उस इलाके में पहुँची। सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। बाद में घिरने पर आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गयी जो मुठभेड़ में तब्दील हो गयी और 2 आतंकी ढेर कर दिए गए।