पीएम मोदी लेह पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी १५ जून की चीन के साथ खूनी झड़प के बाद देश के जांबाज सैनिकों से मिलने लेह पहुंचे हैं। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भी लद्दाख जाने का कार्यक्रम था, लेकिन शुक्रवार को इसे ताल दिया गया था। पीएम मोदी के साथ सीडीएस विपिन रावत भी साथ हैं।

जानकारी के मुताबिक पीएम का अचानक लेह पहुँचाना हुआ है। इस दौरे के कार्यक्रम को सार्वजानिक नहीं किया गया था। याद रहे १५ जून को भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प में २० सैनिक शहीद हो गए थे। चीन के भी ४३ सैनिकों के मारे जाने की बात सामने आई थी।

कुछ देर पहले ही मोदी का चॉपर लेह पहुंचा है। एलएसी पर तनाव के बीच पिछले दिनों में सेना के तमाम बड़े अधिकारी यहाँ आ चुके हैं, लेकिन पीएम वहां सैनिकों का उत्साह बढ़ाने के लिए जाने वाले पहले राजनेता हैं।

उनका घायल सैनिकों के साथ मिलने का कार्यक्रम हो सकता है। इससे निश्चित ही उनमें उत्साह का संचार होगा। अभी तक किसी नेता के वहां न जाने से सवाल भी उठ रहे थे क्योंकि घटना हुए १८ से ज्यादा दिन गुजर चुके हैं।