प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 5जी सेवाओं की लॉन्चिंग पहली अक्टूबर को करेंगे। दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाली ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में इसकी लॉन्चिंग होगी।
इस तरह भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। एशिया में सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच होने का दावा करने वाली इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन साझे रूप से दूरसंचार विभाग (डीओटी) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) करते हैं।
संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल में ही कहा था कि सरकार ने कम समय सीमा में देश में 5जी दूरसंचार सेवाओं के 80 फीसदी कवरेज का लक्ष्य दिया है। पहले चरण में देशभर भर में करीब 13 शहरों में 5जी दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराए जाने की संभावना है।
उपयोगकर्ताओं को देश में 5जी के आ जाने से 4जी के मुकाबले 10 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिल सकेगी। वैष्णव ने 5जी के विकिरण प्रभाव संबंधी आशंकाओं को खारिज है और दावा किया कि 5जी सेवा से पैदा होने वाली विकिरणों का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुशंसित स्तर से काफी नीचे है।