देश में टीकाकरण अभियान की सुस्त रफ़्तार देखते हुए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे अभियान के दौरान कोरोना का टीका लगाएंगे। उनके बाद देश के मुख्यमंत्री भी ऐसा करेंगे। अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में भरी आशंकाओं के चलते टीकाकरण की रफ़्तार धीमी है।
वैसे तो अब तक लाखों लोग टीका लगवा चुके हैं, खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। इसके साथ ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी दूसरे फेज में टीका लगाया जाएगा। दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा वालों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी और कमोवेश सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।
पीएम मोदी ने 16 जनवरी को देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी।
सरकार के मंत्री और स्वास्थ्य अधिकारी जनता को लगातार भरोसा दिला रहे हैं कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। हालांकि, इसके बावजूद कुछ ऐसे मामले आये हैं जिनमें लोगों को विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़ा है। एकाध मामले में टीका लगवाने के बाद व्यक्ति की मौत भी हुई, हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि यह मौत टीके से नहीं हुई है।