चीन से तनाव और कोरोना के पिछले दिनों में घटे मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन करेंगे।
खुद मोदी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। अभी यह पता नहीं है कि उनका सन्देश किस विषय पर होगा। बिहार चुनाव से पहले मोदी के इस संदेश को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हो सकता है कि वे सरकार के उन उपायों के बारे में बताएं जिन्हें उपलब्धि कहा जा सकता है।
वैसे कोरोना की बात करें तो देश भर में कुल मामले 75 लाख पहुँच चुके हैं और मरने वालों की संख्या भी एक लाख के -पर जा चुकी है। पिछले दिनों में हालांकि, अचानक इन मामलों में कमी दिखी है। मोदी सरकार के कृषि कानूनों को लेकर भी काफी विवाद और विरोध हुआ है। हो सकता है मोदी इस पर भी कुछ कहें।