रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लोकसभा में चीन और भारत के बीच सेना और का ब्यान देने के एक दिन बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाते हुए मोदी सरकार परआरोप लगाया कि मोदी जी ने चीन के सामने सिर झुका दिया है। जो रणनीतिक क्षेत्र है और जहां चीन भारत के अंदर आकर बैठा है, उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला। राहुल गांधी ने सवाल किया है कि भारतीय सेना हमारे अपने क्षेत्र फिंगर 4 तक थी, फिर क्यों सैनिकों को फिंगर 3 पर लाया गया?
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने पूछा – ‘पीएम मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए। क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया? देपसांग प्लेन्स से चीन वापस क्यों नहीं गया? हमारी जमीन फिंगर-4 तक है। पीएम मोदी ने फिंगर-3 से फिंगर-4 की जमीन चीन को पकड़ा दी है।’
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री डरपोक हैं, जो चीन के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते। वे हमारी सेना के जवानों के बलिदान पर थूक रहे हैं। वे सेना के बलिदान को धोखा दे रहे हैं। भारत में किसी को भी ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए प्रधानमंत्री इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा – ‘देपसांग, गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति को बहाल किया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री को देश को जवाब देना चाहिए। प्रधानमंत्री डरपोक हैं जो चीन के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते।’
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के क्षेत्र की रक्षा करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है। ‘वह इसे कैसे करते हैं, यह उनकी समस्या है, मेरी नहीं’।
गांधी ने ने आरोप लगाया कि ‘पीएम मोदी ने भारत की जमीन चीन को सौंप दी है। कि हमारी सेनाएं तो तैयार हैं, पर मोदी चीन के सामने खड़े होने को तैयार नहीं हैं।’