पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी के चलते शाहीन बाग सहित अन्य इलाकों में धारा 144 लागू

देश के कई राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी हैं। रेड में मिले इनपुट के आधार पर दूसरे दौर की छापेमारी जारी हैं। साथ ही छापेमारी में अलग-अलग राज्यों से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया हैं। छापेमारी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच और लोकल पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

बता दें, पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी के बाद दिल्ली के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय, शाहीन बाग और जामिया नगर इलाके में धारा 144 लगा दी गर्इ है। और इन इलाकों में धरना-प्रदर्शन पर भी रोक हैं। साथ ही सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया हैं।

आपको बता दें, देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी के बाद गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक जारी हैं। इस बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला के नेतृत्व में की जा रही हैं। एनआईए, डीजी आईबी, रॉ, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हैं।