पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में तेल टैंकर और बस के बीच जबरदस्त टक्कर में मंगलवार को २७ लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टक्कर के बाद बस में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक हादसा हब के पास लसबेला जिले में हुआ। कराची से पंजगुर जा रही बस में ४२ लोग सवार थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रक में ईरानी ईंधन होने के कारण हादसे के बाद वहां भीषण आग लग गई। इससे कुछ यात्री फंस गए। घटनास्थल के बाद मौके पर पहुंची टीम ने २७ शव बरामद कर लिए हैं। वहीं, कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लसबेला के जिला कलेक्टर शब्बीर मेंगल ने बताया कि सभी लोगों की मौत आग की चपेट में आने से हुई है। एक बचाव अधिकारी ने बताया कि सुविधाओं और एंबुलेंसों की कमी के कारण घायलों को कराची ले जाने में काफी समय लगा। अधिकतर शव इतनी बुरी तरह जल गए कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस और बचाव दल राहत कार्य में जुटे हैं।