पाकिस्तान में एक बड़े हादसे में ६५ लोगों की मौत हो गयी है। चलती ट्रैन में सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा पाकिस्तान की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में गुरुवार सुबह हुआ। चलती ट्रेन में एलपीजी का सिलेंडर फट गया। इस हादसे में ६५ लोगों की मौत हो गई।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक हादसे में ३० लोग घायल भी हुए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दलों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। आग लगने से तीन बोगियां पूरी तरह जल गईं। लोग इसमें झुलसकर मर गए।
हादसा तब हुआ जब खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किए गए गैस कनस्तर में धमाका हो गया। उस समय ट्रेन चल रही थी। धमाके के बाद ट्रेन में आग लग गयी। कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस जैसे ही रहीम यार खान रेलवे स्टेशन के करीब लियाकतपुर पहुंची तो धमाके के बाद ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई।
चूँकि टर्म चल रही थी, धमाके के बाद इसमें आग फैलने में देर नहीं लगी। कई यात्री इसकी चपेट में आ गए। कहा गया है कि हादसे के वक्त ट्रेन में सभी यात्री सो रहे थे। बचाव दलों ने घटना की सूचना मिलते ही लोगों को बाहर निकाला वहीं कुछ गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।