पाकिस्तान की दो चुनावी रैलियों में हुए शक्तिशाली बम विस्फोटों में आज एक शीर्ष राष्ट्रवादी नेता समेत कम से कम 113 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गये।
ख़बरों के मुताबिक़ आतंकवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत के मासतुंग क्षेत्र में बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के नेता सिराज रायसानी को निशाना बनाया.
घायल रायसानी की क्वेटा ले जाने के दौरान मौत हो गयी। वह बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री नवाब असलम रायसानी के भाई थे।
इस घटना से कुछ ही घंटा पहले खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू इलाके में मुत्ताहिदा मजलिस अमाल नेता अकरम खान दुर्रानी की रैली में विस्फोट हुआ.
पुलिस के अनुसार, इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 37 अन्य घायल हो गए।
इस हमले में दुर्रानी बाल बाल बच गए लेकिन उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्रानी 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान के खिलाफ मैदान में हैं।