विपक्षी दलों ने दिन की रणनीति बनाने के लिए सोमवार को कांग्रेस प्रमुख और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में एक संयुक्त बैठक की। इस बैठक में 17 विपक्षी दलों ने भाग लिया।
बैठक में 17 विपक्षी दलों – आईएनसी, डीएमके, एसपी, जेडीयू, बीआरएस, सीपीएस, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, सीपीआई, आईयूएमएल, एमडीएमके, केसी, टीएमसी, आप, जम्मू-कश्मीर एनसी और शिवसेना (यूबीटी) ने भाग लिया।
राहुल गांधी के लोक सभा से सांसद के रूप में निलंबन के बाद हुई इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो सांसदों ने भी भाग लिया है। सूत्रों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के प्रसून बनर्जी और जवाहर सरकार ने पार्टी का प्रतिनिधित्व किया।
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीएमसी के इस बैठक में भाग लेने वाले कदम का स्वागत करते हुए कहा कि जो कोई भी लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आता है उसका स्वागत है।
अडानी मुद्दे और राहुल गांधी के लोक सभा से निलंबन के मुद्दे पर इस बैठक के दौरान सभी विपक्षी दलों के सांसदों को काले कपड़ों में देखा गया। और विपक्षी दलों ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया।