पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, टीएमसी आगे

पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जा रही है। शुरुआती रुझानों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भारी बढ़त बनाए हुए है। फिलहाल ग्राम पंचायत चुनाव में ताजा अपडेट के अनुसार टीएमसी-3452 से आगे चल रही है।

बता दें पंचायत चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर टीएमसी और विपक्षी बीजेपी के लिए लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा हैं।

राज्य में 8 जुलाई को मतदान के दौरान काफी हिंसा हुई थी और बूथ पर कब्जा करने की घटनाओं के बाद बंगाल के 19 जिलों के 696 बूथों पर राज्य चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को दोबारा मतदान कराने का आदेश भी दिया गया था।

सोमवार को हुई हिंसा में चार लोगों के मारे जाने की खबर है जिससे 8 जून के बाद से राजनीतिक हिंसा में मरने वालों की कुल संख्या 42 हो गई।