पश्चिम बंगाल में आलिया विश्वविद्यालय के कुलपति मोहम्मद अली को धमकी देने व उनके खिलाफ अपशब्द कहने के आरोप में इसी विश्वविद्यालय के एक छात्र नेता को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के बाद से ही राज्य में राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि यह छात्र गयासुद्दीन मोंडल तृणमूल कांग्रेस से संबंध रखता है। हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इससे इनकार किया है।
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने घटना की कड़ी निंदा की है और ट्वीट कर कहा कि, “वायरल सर्कुलेशन में वीडियो में दिखाई देने वाले चिंताजनक परिदृश्य पर मुख्य सचिव को कल दोपहर 1 बजे तक पूर्ण अपडेट भेजने के लिए कहा गया है। ऐसी स्थिति जहां कानून का उल्लंघन करने वाले दुष्ट तत्व कानून के डर के बिना अपना रास्ता बना लेते हैं, निश्चित रूप से कानून का पालन करने वालों के लिए भयावह परिदृश्य है।“
सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि, इससे यह स्पष्ट होता है कि तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेताओं ने किस प्रकार सभी हदों को पार कर दिया है। और चिंताजनक तो यह है कि वीसी चुप रहे और उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी क्योंकि वे एक सज्जन व्यक्ति है किंतु मैं होता तो मैं थप्पड़ मार देता।“