परिवहन व्यवस्था दुरस्त नही की गई तो, कोरोना पर काबू पाना होगा मुश्किल

 

अगर समय रहते दिल्ली में परिवहन व्यवस्था को सुचारू दिल्ली सरकार ने नहीं किया तो, आने वाले दिनों में यात्रियों को दिक्कत ही नहीं होगी। बल्कि कोरोना के संक्रमण बढ़ने का खतरा भी बढ़ जायेगा। दिल्ली के लोगों ने तहलका संवाददाता को बताया कि दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो रहे है। खुशी की बात है। लेकिन सरकारी सिस्टम, खासकर परिवहन व्यवस्था लड़खड़ा रही है। जिसके चलते निजी बस वाले मजबूरी में यात्रियों से औने –पौने दाम वसूल रहे है। निजी मिनी बस में तो यात्रियों को ठूस-ठूस कर भर कर यात्रा करायी जा रही है।

ऐसा नहीं है कि पुलिस मामलें में अनभिज्ञ है। दिल्ली के निवासी और कोरोना पीड़ित रह चुके रामकिशन और इन्द्रजीत ने बताया कि कोरोना को रोकने में बसों में बढ़ती भीड़ को काबू पाना जरूरी है। ऐसे में सरकार को चाहिये कि परिवहन व्यवस्था ऐसी करें । ताकि किसी को बसों में आने-जाने में संक्रमण का खतरा ना हो। क्योंकि रामकिशन और इन्द्रजीत भी बसों में यात्रा करते हुये ही कोरोना की चपेट में आये थे और ऐसे तामाम लोग है। बसों और भीड़भाड़ वाले इलाके में रहने के कारण कोरोना की चपेट में ही आये है। सरकार को इस मामलें में कड़े कोरोना गाइड लाइन के पालन कराने होगे। तब जाकर कोरोना को काबू पाया जा सकता है। अन्य़था सब यूं ही व्यर्थ जायेगा।