जम्मू कश्मीर में गुरूवार को देश विरोधी तत्वों की पत्थरबाजी में घायल हो गए सेना के एक जवान की शुक्रवाए शाम मौत हो गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक सर पर घाव गहरा होने के कारण काफी खून बह गया। आज शाम उनकी मौत हो गयी है। शहीद जवान का नाम राजेंद्र सिंह है और वो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का रहने वाला था। गुरूवार को साउथ कश्मीर में पथरबाजों ने सुरक्षा बालों पर पथरबाजी की थी।
इससे पहले पिछले ४० घंटे में सुरक्षा बालों ने आठ आतंकवादियों को मौत के घात उतार दिया था जबकि दो जवान भी शहीद हो गए थे।