आल राउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज केएल राहुल को बीसीसीआई से बड़ी राहत मिली है। दोनों का बैन हटा लिया गया है।
गौरतलब है कि जाने-माने बॉलीवुड निदेशक करन जौहर के टॉक शो ”कॉफी विद करन” में महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का दोषी पाए जाने के बाद प्रशासकों की एक समिति ने ११ जनवरी को दोनों पर बैन लगा दिया था। इसके बाद उनके भारतीय टीम में शामिल होने का रास्ता साफ़ हो गया है। वैसे कहा गया है कि मामले की जांच जारी रहेगी।
अब ये दोनों खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। पिछले दिनों बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने सीओए को लिखे पत्र में इन दोनों से बैन हटाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि जांच पूरी होने तक दोनों खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत दी जाए। जिसके बाद बीसीसीआई का यह फैसला आया है।
यह फैसला एमिकस क्यूरी पीएस नरसिम्हा से बातचीत के बाद किया गया।
जब यह शो एयर हुआ तब ये दोनों क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का हिस्सा थे।