पंजाब विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब दो हफ्ते से कम समय बचा है, प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपेंद्र सिंह हनी को रेत खनन मामले में गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज 12 बजे जलंधर कोर्ट में पेश किये जाने की संभावना है। कांग्रेस ने इसे चुनाव से जोड़कर ‘राजनीतिक कार्रवाई’ बताया है।
चुनाव से ऐन पहले इस घटनाक्रम से चन्नी के लिए राजनीतिक मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं, हालांकि कांग्रेस ने ईडी की कारववाई को ‘राजनीतिक’ बताते हुए दावे किया है इनसबके बावज़ूद राज्य में कांग्रेस की जीत होगी। बता दें हनी को ईडी ने धन शोधन के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है। ईडी ने हनी को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।
अब हनी को आज ईडी दोपहर 12 बजे जलंधर कोर्ट में पेश कर सकती है। याद रहे कुछ दिन पहले ही ईडी की टीम की राज्य में अवैध बालू खनन को लेकर की गई छापेमारी में 8 करोड़ रुपये से अधिक नकद, 21 लाख रुपये का सोना और 12 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी बरामद हुई थी। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त करने ईडी ने दावा किया था।