पंजाब के कपूरथला के फगवाड़ा में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) जालंधर यूनिवर्सिटी में एक छात्र द्वारा कथित तौर पर खुदखुशी करने का मामला सामने आया है। और खुदखुशी करने के मामले को लेकर यूनिवर्सिटी में भारी विरोध प्रदर्शन चल रहा हैं।
छात्रों का कहना है कि पिछले 10 दिनों में परिसर में यह दूसरी आत्महत्या है लेकिन प्रशासन ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई हैं। किंतु हम आत्महत्याओं के पीछे का कारण जानना चाहते हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करने का प्रयास कर रही हैं।
आपको बता दें, मृतक अग्नि एस दिलीप डिजाइनिंग में स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था। वह केरल का रहने वाला था। 21 वर्षीय छात्र दिलीप ने मंगलवार की शाम को अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं।
पंजाब में यह घटना हफ्तेभर के अंदर दूसरी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बवाल हुआ हैं। इससे पहले मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एमएमएस लीक मामले को लेकर बड़ा प्रदर्शन हुआ था। फिलहाल छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन शांत हो गया है और विश्वविद्यालय को शनिवार तक के लिए बंद कर दिया गया हैं।