नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय के हरियाणा के पंचकूला में स्थित सम्पति जब्त करने की खबर है। नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को झटका देते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को यह कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने पिछले साल दिसंबर में पंचकूला स्थित प्रॉपर्टी को अटेच किया था। इस मामले में कार्यकारी अथार्टी ने उस अटेचमेंट पर २१ मई को मुहर लगाई थी।
इसके पहले ईडी ने पिछले साल गुड़गांव और पंचकूला में ६४ करोड़ रुपये मूल्य की कई संपत्तियों को अटैच किया था। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जब्त की गई यह संपत्ति नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से संबंधित है।
प्रवर्तन निदेशालय ने आज एक प्रेस नॉट जारी कर बताया है कि हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर -६ के प्लॉट नंबर सी-१७ को जब्त किया गया है। ईडी के मुताबिक, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को यह संपत्ति आवंटित की थी।