नीट-2020 के लिए इंतजार खत्म हो गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट-2020 का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। इस बार ओडिशा के शोएब आफताब ने नीट में 100 फीसदी अंक लाकर इतिहास रच दिया है।
शोएब ने नीट में 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं यानी उन्होंने सभी सवालों के सही जवाब दिए हैं। इतना ही नहीं, पहली बार ओडिशा से किसी ने ओवरआॅल टाॅप किया है। इस ऐतिहासिक मुकाम को हासिल करने वाले शोएब ने कोटा से कोचिंग ली है और उनके परिजन भी बेहद खुश हैं।
नीट का परिणाम जारी करने में एक वजह यह रही कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया। आखिर में शीर्ष अदालत ने जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई थी, उनको 14 अक्टूबर को दोबारा मौका दिया। इसलिए रिजल्ट को रोक दिया गया था। अब यह परिणम शुक्रवार को जारी किया गया है।
नीट का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन की जरूरत पड़ेगी। नीट का रिजल्ट 13 सितंबर और 14 अक्टूबर को आयोजित हुई दोनों चरण की परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है। एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर नीट की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है।
ऑनलाइन होगी काउंसलिंग
नीट काउंसलिंग 2020 पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित होगी। नीट कटऑफ 2020 वाले उम्मीदवार 80,005 अभ्यर्थी एमबीबीएस में दाखिला ले सकेंगे। 26,949 बीडीएस, 52,720 आयुष और भारत में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 525 बीवीएससी और एएच सीटें हैं।
तीन साल तक मिलेगा मौका
नीट 2020 का परिणाम तीन साल की अवधि के लिए मान्य होगा। नीट रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा जिसे अभ्यर्थी आसानी से डाउनलोग कर सकते हैं, ताकि आगे इसकी जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने में आसानी हो।