दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में सभी चार दोषियों के खिलाफ मौत का वारंट जारी किया।
अदालत ने आदेश दिया कि उन्हें 22 जनवरी को सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी।
अदालत ने आगे कहा कि दोषी 14 दिनों के भीतर अपने कानूनी उपायों का उपयोग कर सकते हैं जिसमें सर्वोच्च न्यायालय में एक उपचारात्मक याचिका भी शामिल है।
पिछले महीने, शीर्ष अदालत ने गैंगरेप मामले में दोषियों में से एक, अक्षय कुमार सिंह की समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया।
कोर्ट ने पहले ही अन्य दोषियों – पवन गुप्ता, विनय शर्मा और मुकेश सिंह द्वारा दायर की गई दलीलों को खारिज कर दिया था।