देश भर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शनों के बीच कांग्रेस सहित तमाम विपक्ष के नेता मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर नागरिकता क़ानून के प्रति अपना विरोध दर्ज करेंगे।
छात्रों और आम लोगों के साथ-साथ कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल भी इसके खिलाफ सामने आये हैं। देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी दिल्ली में धरने पर बैठीं थी जिसके बाद नागरिकता क़ानून को लेकर राजनीति गरमा गयी है।
विपक्ष अब केंद्र सरकार पर हमलावर होने की तैयारी में है। विपक्ष नागरिकता संशोधन कानून को सांप्रदायिक बता चुका है। साथ ही कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
अब आज इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। विपक्षी दल के नेता शाम ४.३० बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इस दौरान विपक्षी दलों के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर देश भर में हिंसक प्रदर्शन देखे जा रहे हैं। जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में भी हिंसक प्रदर्शन हुए हैं।