विश्व रैंकिंग: 44 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : द्वितीय चरण (1994, 1998) खास बात |
ग्रुप एफ में नाइजीरिया के बारे में कहा जा रहा है कि वह अर्जेंटीना के साथ ही आगे बढ़ेगा. अफ्रीका की यह टीम अपने लंबे और ऊंचे फुटबाल पास तथा पेनॉल्टी बॉक्स के पास खतरनाक ड्रिबलिंग के लिए जानी जाती है. अर्जेंटीना के मैसी को इससे सावधान रहना होगा. पिछले दिनों अफ्रीका कप के फाइनल में नाइजीरिया ने बुरकीना फासो को इन्हीं रणनीतियों से 4-1 की शिकस्त दी थी. लंबे और तगड़े नाइजीरियाई अर्जेंटीना के खिलाड़ियों के सामने दीवार की तरह मजबूत रक्षा पंक्ति बना सकते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अर्जेंटीना के सामने इस टीम से बहुत उम्मीदें बढ़ाई जाएं. आखिर अर्जेंटीना में मैराडोना की विरासत वाले खिलाड़ियों की कमी नहीं है. नाइजीरिया टीम के लिए एक झटका इस टीम में फॉरवर्ड खिलाड़ी चिनेडी ओबासी का न होना है जो 2010 की विश्व कप टीम में थे. उस टीम से गोलकीपर विन्सेंट एनीयेमा इस टीम में भी हैं. वे मैसी के लिए एक चुनौती होंगें क्योंकि उन्होंने अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी को अपनी टीम के खिलाफ एक भी गोल नहीं करने दिया था. |