नवी मुंबई के ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) के कोल्ड स्टोरेज में आग लगने से ७ लोगों की मौत हो गयी है। इस हादसे में १० से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। मरने वालों में २ रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोगों के अभी आग पर काबू पा लिया गया है।
आग की घटना के बाद इलाके को खाली करवा गया है ताकि आग और गैस से किसी का नुक्सान न हो। मौके पर दमकल वाहनों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया हालांकि इसमें उन्हें ३ घंटे लग गए। फिलहाल प्लांट में गैस की प्रोसेसिंग रोक दी गई है। गैस की सप्लाई भी रोक दी गई है। आग में कई आम लोगों के फंसे होने की आशंका है। आसपास के इलाकों को खाली कराया गया है। आग सुबह करीब ७ बजे लगी।
ओएनजीसी ने ट्वीट कर इस घटना की पुष्टि की है। दमकल विभाग के अलावा ओएनजीसी टीम आग बुझाने में जुटी है।
आग ओएनजीसी के कोल्ड स्टोरेज में लगी और इतनी भयंकर थी कि इसपर काबू पाने में ३ घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। पहले खबर थी कि कोल्ड स्टोरेज में दर्जनभर लोग फंसे हैं। अभी तक ७ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि १० से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। आग की भयंकर लपटों के बाद आस-पास के तीन किलोमीटर तक के इलाके को खाली कराया गया है।