राजधानी दिल्ली में नवरात्रि के पहले दिन आज माँ शैलपुत्री के पूजन के साथ ही मंदिरों में धूमधाम देखी गई, देवी भक्ती के भजनों में भक्तजन झूमते –नाचते देखें गये और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं मंदिरों के बाहर और बाजारों में रौनक भी देखी गई है। मंदिरों के पुजारियों ने तहलका संवाददाता को बताया कि कोरोना वायरस के कारण मार्च-अप्रैल माह में नवरात्रि के दौरान मंदिरों में ताला लगा था जिसके कारण भक्त जन मंदिरों में पूजा ना कर सकें। देवी मंदिर पांडव नगर के पुजारी पं. दीनदयाल ने बताया कि कोरोना काल में इस बार सरकार की सख्ती के कारण भक्त जन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे। झण्डेवालान मंदिर, छतरपुर मंदिर और शाहदरा के मंदिरों में सुबह-सुबह देवी पूजा कर लोगों ने देश की खुशहाली के लिये दुआयें मांगी।
सबसे ज्यादा खुशी बाजारों में और मंदिरों के बाहर देवी पूजन का सामान बेंचने वालों में देखी गयी है।देवी की पूजा के लिया लाल चुनरी बेंचने वाले रमेश कुमार ने बताया कि कोरोना काल में काम धंधा तो बंद पड़ा है। पर देवी माँ से वे प्रार्थना करते है कि कोरोना को भंगाये और देश में खुशहाली लाये।भाजपा नेता व केन्द्रीय फिल्म बोर्ड के सदस्य राजकुमार सिंह ने शाहदरा के मंदिर में पूजा पाठ कर गरीबों को फल आदि वितरित कर बताया कि कोरोना काल में नवरात्रि के दिन सबके लिये खुशहाल होगें। उनका कहना है कि नवरात्रि के दिनों में बाजारों में रौनक बढ़ी और ग्राहकों का बाजारों में खरीददारी करने से व्यापारियों में भी खुशी बढ़ी है। नीलम माता मंदिर के पुजारी पं. रामखिलावन का कहना है कि जब भी देश में संकट आया है माँ देवी की कृपा से सारे संकटों का समाधान हुआ है। इसी तरह अब कोरोना का संकट माँ देवी ही करेगीं, और फिर से देश खुशहाल और संपन्न होगा।