पाकिस्तान में नया विवाद खड़ा हो गया है। वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने धमकी दी है कि कि देश में नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति होते ही पूर्व पीएम इमरान खान से निपट लिया जाएगा। उनकी इस धमकी के बाद देश में बवाल मच गया है।
रक्षा मंत्री आसिफ ने इस विवादित बयान में कहा – ‘पाकिस्तान सेना में नए प्रमुख की नियुक्ति हो जाने दें। उसके बाद इमरान खान से निपटा जाएगा। पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर ली जाएगी।’
वहां के एक स्थानीय अखबार ने रक्षा मंत्री को उद्दत करते हुए कहा – ‘नया आर्मी चीफ चुनने की प्रक्रिया दो-तीन दिन में पूरी हो जाएगी। फिर सारा उत्साह खत्म हो जाएगा। उसके बाद हम इमरान खान से निपटेंगे।’
याद रहे हाल में इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ था जिसके बाद उनकी पार्टी तहरीक-ए-इन्साफ ने देश भर में विरोध प्रदर्शन किये थे। खुद इमरान खान ने राजनीति और सेना के दो बड़े लोगों का नाम लेकर उनकी हत्या की साजिश का आरोप लगाया था।