लंबे इंतजार के बाद आखिर अमित शाह की जगह भाजपा के जनवरी में अध्यक्ष बने जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी नई टीम गठित कर दी है। नई टीम में राम माधव सहित कई कई बड़े नामों को जगह नहीं मिली है। अनिल बलूनी को मीडिया विभाग के प्रमुख का जिम्मा दिया गया है। इस टीम में 8 महासचिव, तीन संयुक्त सचिव और 12 उपाध्यक्ष शामिल किये गए हैं।
जानकारी के मुताबिक कई नए लोगों को जिम्मेवारी दी गयी है। चार ताकतवर महासचिव हटा दिए गए हैं जिनमें राम माधव भी शामिल हैं। यह अनुभव और युवा टीम दिखती है। सभी राज्यों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गयी है। युवा चेहरों को खूब अवसर दिया गया है जबकि महिलाओं को भी स्थान दिए गए हैं। टीम में 23 प्रवक्ता बनाये गए हैं।
आरएसएस से भाजपा में आये राम माधव जैसे बड़े नाम को नई टीम में जगह नहीं मिली है। माधव अभी तक जम्मू कश्मीर का जिम्मा देख रहे थे। देखना होगा कि क्या राम माधव पूरी तरह आरएसएस में वापस लौट जायेंगे।
दुष्यंत कुमार गौतम, तरुण चुग को नया महासचिव बनाया गया है। राधामोहन सिंह और रेखा वर्मा नए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होंगे।