नंदीग्राम में ममता की जीत-हार पर संशय, अभी आधिकारिक नतीजे का है इन्तजार  

नंदीग्राम में ममता बनर्जी की जीत की खबर के बाद अब यह खबर आ रही है कि ममता वहां 1957 वोटों से सुबेन्दु अधिकारी से चुनाव हार गयी हैं और इसका दावा भाजपा ने किया है। उधर अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने  कहा – ‘भूल जाएँ नंदीग्राम में क्या हुआ। बंगाल की जनता ने भाजपा को हराकर देश को बचा लिया है। हम बंगाल जीते हैं।’ हालांकि, ममता की हार की खबर की चुनाव आयोग से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अभी तक टीएमसी को 213 सीटों पर बढ़त है और भाजपा 80 से भी नीचे चली गयी है।
ममता ने कहा नंदीग्राम के लोगों का फैसला उन्हें मंजूर है, जो भी है। ममता ने कहा कि बड़ी जंग जीतने के लिए कई बार कुछ त्याग भी करना पड़ता है। पार्टी के नेता डेरीक-ओ-ब्रायन ने भी एक ट्वीट में यही बात कही है। हालांकि, टीएमसी की तरफ से भी यह बात सामने आई है कि वोटों की गिनती अभी चल रही है।
भाजपा के कुछ नेताओं ने सबसे पहले अधिकारी की नंदीग्राम में जीत का दवा किया। लिहाजा अभी आधिकारिक नतीजे का इन्तजार करना होगा।