नंदीग्राम में केंद्रिय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की रैली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं पर हमला कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये हमला तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं द्वारा कराया गया है।
धर्मेंद्र प्रधान की यह चुनावी रैली नंदीग्राम के सोनचुरा में हो रही थी। घायल कार्यकर्ता को केंद्रीय मंत्री ने हॉस्पिटल पहुंचाया। पूरे मामले की जानकारी देकर चुनाव आयोग से हिंसा रोकने की मांग की गई है।
गौरतलब है कि हमले में एक भाजपा कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी हुआ है। नंदीग्राम-1 दक्षिण मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष पूरन चन्द्र पात्रो का सिर फटा है।
माना जा रहा है, चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए इस बार चुनावी माहौल काफी गरम है।
राज्य में आठ चरणों में वोटिंग होनी है। पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी और 29 अप्रैल को अंतिम राउंड की वोटिंग होगी। वोटों की गिनती दो मई को होगी और इसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।