सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने ने बुधवार को कहा कि धारा 370 का उन्मूलन एक ऐतिहासिक कदम है और यह जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा।
72 वें सेना दिवस पर बोलते हुए, जनरल एमएम नरवने ने कहा, “धारा 370 का उन्मूलन एक ऐतिहासिक कदम है जो जम्मू और कश्मीर को मुख्यधारा के भारत के साथ एकीकृत करने में मदद करेगा। इस कदम ने हमारे पश्चिमी पड़ोसी द्वारा छद्म युद्ध को बाधित किया है। ”
इससे पहले दिन में, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडम करमबीर सिंह, चीफ ऑफ एयर स्टाफ एसीएम आरकेएस भदौरिया और आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।
सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है, क्योंकि यह दिन था जब 1949 में भारतीय सेना के कमांडर-इन-चीफ के रूप में प्रथम भारतीय जनरल – जनरल कोडंडेरा एम करियप्पा ने पदभार संभाला था।