पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को आरोप लगाया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के बहाने सूबे में पुराने घावों को भरने और दोनों समुदायों के बीच माहौल खुशगवार करने की जगह केंद्र जानबूझकर दोनों के बीच दूरियां बनाने की कोशिश कर रहा है।’
जम्मू कश्मीर की वरिष्ठ नेता ने कहा – ‘केंद्र जिस आक्रामक तरीके से द कश्मीर फाइल्स फिल्म का प्रचार कर रहा है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रहा है, उससे उसकी गलत मंशा सामने आती है।’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराने घावों को भरने और दोनों समुदायों के बीच अनुकूल माहौल बनाने के बजाय केंद्र जानबूझकर उन्हें अलग करने की साजिश हो रही है।’ एक ट्वीट में महबूबा मुफ्ती ने कहा – ‘जिस तरह भारत सरकार आक्रामक रूप से कश्मीर फाइल्स को बढ़ावा दे रही है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है, इससे उनकी मंशा स्पष्ट होती है।’
विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित तथा जी स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाती है. इसमें अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.
महबूबा मुफ्ती का ट्वीट –
@MehboobaMufti
The manner in which GOI is aggressively promoting Kashmir Files & is weaponising pain of Kashmiri Pandits makes their ill intention obvious. Instead of healing old wounds & creating a conducive atmosphere between the two communities, they are deliberately tearing them apart.