कोविड-19 के चलते दो साल से बंद अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन 27 मार्च से फिर से शुरू होगा। सरकार का यह फैसला कोरोना महामारी के मामलों में गिरावट के चलते मंगलवार को लिया गया है। जिसमें अंदर व बाहर सभी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं को शुरू किया जाएगा।
भारत ने 23 मार्च 2020 को निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित करने का फैसला किया था। हालांकि जुलाई 2020 से 37 देशों के साथ एक तथाकथित एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत के साथ 37 देशों के बीच विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित रही।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, “हितधारकों के साथ विचार-विमर्श और कोविड-19 केस लोड में गिरावट को ध्यान में रखते हुए, हमने 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया है। और इस कदम के साथ मुझे विश्वास है कि यह क्षेत्र नयी ऊंचाइयों को छुएगा।“
हालांकि, मंत्रालय के एक बयान ने निर्णय को और स्पष्ट करते हुए कहा कि, “दुनिया भर में बढ़े टीकाकरण कवरेज पर आधारित है।“
रेटिंग एजेंसी आईसीआरए के अनुसार घटती ओमाइक्रोन लहर के परिणामस्वरूप घरेलू हवाई यात्री यातायात में लगभग 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जो कि जनवरी 2022 में 6.4 मिलियन थी वह अब फरवरी 2022 में बढ़कर लगभग 7.6 मिलियन रही।
आपको बता दें, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के बुधवार के डाटा के अनुसार भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 179.33 करोड़ से अधिक हो गया है। पिछले 24 घंटों में 18.69 लाख से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। इसी के साथ रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में नए मामलों की संख्या 4,575 है।