दो महीनों में रसोई गैस के दामों में 125 रुपये का इज़ाफा हुआ है। एक मार्च से सिलेंडर की कीमत 819 रुपये हो गई है, यानी की अब प्रति सिलेंडर 125 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। सभी श्रेणियों के LPG के दाम आज (1 मार्च) से 25 रुपये प्रति सिलेंडर और बढ़ गए हैं।
गौरतलब है, एक जनवरी 2021 को रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी। ये इज़ाफा पिछले 2 महीने में 6ठवीं बार किया गया है। इससे पहले 25 फरवरी को 25 रुपये, 15 फरवरी को 50 रुपये और चार फरवरी को 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे।
सरकार कुछ चुनिंदा ग्राहकों को इसपर सब्सिडी देती है। कुछ राज्यों में इसके लिए दिल्ली से ज्यादा दाम चुकाने होंगे।
जहां एक तरफ पेट्रोल के दाम कम होने को नाम नही ले रहे है, दूसरी तरफ एलपीजी के दामों में आए उछाल ने लोगों की परेशानी को और भी बढ़ा दी है।