देश में कोविड-१९ के पिछले २४ घंटे में ९८८७ नए मामले आए हैं और २९४ लोगों की जान गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किये आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की जनवरी से बा तक की कुल संख्या २,३६,६५७ हो गयी है जिनमें से इस समय सक्रिय मामले १,१५,९४२ हैं।
मंत्रालय के मुताबिक देश भर में अभी तक १,१४,०७३ लोग तंदरुस्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अभी तक देश भर में कोविड-१९ वायरस से ६,६४२ लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुख्यालय लोक नायक भवन में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसे कल तक के लिए सील कर दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में ९,८८७ नए मामले आए हैं और २९४ लोगों की मौत हुई है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है जिसके मुताबिक धार्मिक स्थलों पर प्रसाद बांटने, पवित्र जल का छिड़काव करने की अनुमति नहीं होगी।