बहुत से विशेषज्ञों की इस राय कि भारत में कोविड-19 अभी चरम (पीक) पर नहीं पहुंचा है, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 64,531 नए मामले आये हैं और 1092 की मौत हुई है। देश में अब तक संक्रमण के कुल मामले 27 लाख के पार पहुंच गए हैं, हालांकि, वर्तमान में संक्रमित लोगों की संख्या 6,76,514 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह 8 बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड19 के अब तक के कुल मामले 27,67,274 हो चुके हैं। इसमें से सक्रिय मामले (वर्तमान में संक्रमित) मामले 6,76,514 हैं। अब तक 20,37,871 मरीज ठीक हुए हैं और 52,889 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से रिकवरी रेट 72 फीसदी से अधिक हो चुका है।
वैसे भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 64,531 न मामले सामने आए हैं और 1092 लोगों की मौत हुई है। उधर आईसीएमआर के मुताबिक देश भर में 17 अगस्त तक 3,17,42,782 सैंपल्स (कोविड19 टेस्ट) किये गए। अकेले 18 अगस्त को 8,01,518 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई। देश में महामारी से मृत्यु दर 2 फीसदी से नीचे है, जो दुनिया भर में सबसे कम दर वाले देशों में शामिल है।
दिल्ली में बुधवार को होटल खोलने को मंजूरी दे दी गई हालांकि, जिम अभी बंद रहेंगे। राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 1,398 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,320 ठीक हुए हैं और 9 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है। अब दिल्ली में कुल मामले 1,56,139 हैं जिनमें वर्तमान में संक्रमित मामले 11,137 हैं जबकि अब तक 4,235 लोगों की मौत हुई है।
सबसे ज्यादा मामले अभी भी महाराष्ट्र में हैं जहाँ पिछले 24 घंटे में 13,165 नए मामले सामने आए हैं और 346 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह 9,011 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में अब तक 21,033 लोगों की मौत हुई है और वर्तमान में सक्रिय मामले 1,60,413 हैं।